सामाजिक कार्यकर्ता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आज हम आपके साथ समाजसेवी के लिए जन्मदिन की बधाई शायरी साझा कर रहे है। साथ ही यह जन्मदिन की शुभकामनाएं आप सरपंच को जन्मदिन की बधाई के लिए यूज़ कर सकते है।
सामाजिक कार्यकर्ता को जन्मदिन की बधाई
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
मैं तो कुछ भी देने के काबिल नही,
ऊपर वाला सुख और समृद्धि दे आपको।
Happy Birthday Neta Ji
एक दुआ माँगते है हम खुदा से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब ख्वाहिश पूरी हो आपकी…
और आप सदा मुस्कुराएँ दिलो जान से।
Happy Birthday Neta Ji
सदा आनंद से रहे आप, जिंदगी में कभी कोई गम न आए,
इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Birthday Neta Ji
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
आपके जीवन के खास दिन पर
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Birthday Neta Ji
खुशियों की बहार छाये,
मान-सम्मान में वृद्धि आये,
आने वाला यह साल आपको
सुख-समृद्धि की उँचाइयाँ दिलाये !
Happy Birthday Neta Ji
आपके जन्मदिन भेजते है हम आपके लिए यही उपहार,
दुआ है जीवन में आपके सदा खुशियाँ बहती रहे अपार।
Happy Birthday Neta Ji
हमेशा हँसते रहो आप हजारों के बीच,
हमेशा खिलते रहो आप लाखों के बीच,
हमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
Happy Birthday Neta Ji
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
दुआ करते है खुदा वो जिंदगी दे आपको।
Happy Birthday Neta Ji
खुशी से बीते हर दिन, आपकी हर सुहानी रात हो,
जहाँ तुम्हारे कदम पड़े, वहां फूलों की बरसात हो।
Happy Birthday Neta Ji
आसमान की बुलंदियों पर हो नाम तुम्हारा,
चांद सितारों की धरती पर हो मुकाम तुम्हारा,
हम तो रहते हैं इस छोटी सी दुनिया में,
पर ईश्वर करे सारे जहां में नाम हो तुम्हारा।
Happy Birthday Neta Ji
फूल बन के मुस्कराना ज़िन्दगी
मुस्कुरा के गम भुलाना भी जिन्दगी है
जीत कर खुश हो तो अच्छा है पर,
हार कर भी खुशियाँ मनाना जिन्दगी है !
Happy Birthday Neta Ji
ये ख़ुशी का मौका हैं कि आप जैसे इंसान आज इस दुनिया में आये,
हमारे सामाजिक कार्यकर्ता को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं।
Happy Birthday Neta Ji
सरपंच को जन्मदिन की बधाई
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह जन्मदिन,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday Neta Ji
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
Happy Birthday Neta Ji
आपके जन्मदिन पर भेजा है हमने ये पैगाम,
खुशियों से भरी हो, आपके जन्मदिन की शाम।
Happy Birthday Neta Ji
आपकी हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशियां हज़ार हो,
हर दिन आपका ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो।
Happy Birthday Neta Ji
आपको जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आपकी आँखों में बसे हर ख़्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
Happy Birthday Neta Ji
आप हमारे जीवन में सबसे अधिक मायने रखते है,
इसलिए हम आपको सर्वप्रथम जन्मदिन की बधाई देते है।
Happy Birthday Neta Ji
फूल खिलते रहें आपकी जिंदगी की राह में,
खुशी सदा झलकती रहें आपकी निगाह में,
हर कदम मिले खुशियों की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बारम बार आपको।
Happy Birthday Neta Ji
रात की चाँदनी बढ़ाये सुंदरता,
उगता सूरज दिलाये मित्रता
खुशियाँ लुटाये आप पे आसमान
धरती दिलाये गौरव और सम्मान।
Happy Birthday Neta Ji
आपके जीवन में ये शुभ दिन आता रहे बार बार,
और हम आपको जन्मदिन की बधाई देते रहें हर बार।
Happy Birthday Neta Ji
दिल की गहराई से मेरी दुआ है आपको,
जिए आप जब तक, लोग प्यार करें आपको,
चाँद सितारों से भी लंबी ज़िंदगी हो आपकी,
हम रहे ना रहे पर खुदा सलामत रखे आपको।
Happy Birthday Neta Ji
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
ख़ुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy Birthday Neta Ji
आपके होठों पर हमेशा बनी रहे मुस्कान,
दुआ है बढ़ता रहे आपका सदा मान और सम्मान।
Happy Birthday Neta Ji
Conclusion: सामाजिक कार्यकर्ता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इस पोस्ट में शेयर की गयी जन्मदिन की बधाई शायरी आपको पसंद आयी होगी। यदि आप सरपंच को जन्मदिन की बधाई देना चाहते है तो भी यह जन्मदिन की शुभकामनाएं आप यहाँ से कॉपी करके व्हाट्सप्प के द्वारा भी उन्हें भेज सकते है।
Read Also: स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी